चोरी के मामले के दोषी को दो वर्ष की सजा
मध्यप्रदेश के नीमच जिले की एक अदालत ने चोरी के मामले के एक दोषी को दो वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनायी है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-22 15:45 GMT
नीमच । मध्यप्रदेश के नीमच जिले की एक अदालत ने चोरी के मामले के एक दोषी को दो वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनायी है।
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुषमा त्रिपाठी ने कल इस मामले की सुनवाई में दोषी पाए गए आरोपी गोपाल जाटव को दो वर्ष की सजा के साथ एक हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया।
अभियोजन के अनुसार नीमच निवासी आरोपी गोपाल जाटव ने 23 मई 2013 को एक विवाह समारोह में शरीक होने नीमच आए धार निवासी सुदीप जैन के कक्ष से सोने के आभूषण एवं मोबाइल चोरी कर लिए थे। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सामग्री बरामद की थी।