खालिस्तानी आतंकी को निमंत्रण देकर फंसे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से दी गई डिनर पार्टी पर विवाद गहरा होता जा रहा है;
नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से दी गई डिनर पार्टी पर विवाद गहरा होता जा रहा है। खालिस्तान को लेकर कनाडा और भारत के बीच जो गरमागरमी थी वह एक बार फिर देखने को मिली है।
आपको बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर आए हैं और वह भारत के अलग-अलग स्थानों पर गए।
जस्टिन ट्रूडो का यह दौरा राजनीतिक रुप से तब गरमाया जब उनके स्वागत में भारत के प्रधानमंत्री नही गए। ट्रूडो के इस दौरे पर ना तो पीएम मोदी ने ध्यान दिया और ना ही यहां के विदेश मंत्रालय ने।
अब इसका कारण जो भी हो लेकिन कयास तो यही लगाए जा रहे है कि जस्टिन ट्रूडो के साथ ऐसा व्यवहार खालिस्तान को लेकर कनाडा और भारत के बीच का विवाद है।
डिनर पार्टी विवाद तब गहराया जब मुंबई में मंगलवार रात आयोजित एक पार्टी में खालिस्तान समर्थक आतंकी जसपाल अटवाल को देखा गया। आपको बता दें कि जसपाल अटवाल प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन में एक्टिव रह चुका है।
मुंबई में आयोजित पार्टी की तस्वारें सामने आई जिसमें जसपाल अटवाल कनाडाई पीएम की पत्नी सोफी ट्रूडो और लिबरल कैबिनेट मिनिस्टर (इंफ्रास्ट्रक्चर मिनिस्टर) अमरजीत सोही के साथ दिखाई दिया।
Khalistani terrorist invited for Trudeau reception
Read @ANI story | https://t.co/n8lzvOWRrh pic.twitter.com/KU7jtAAowl
Jaspal Atwal, a convicted Khalistani terrorist who was active in the banned Int'l Sikh Youth Federation, photographed w/Canadian PM's wife Sophie Trudeau at an event in Mumbai on 20 Feb. He was also invited for formal dinner with Canadian PM, invite being rescinded now (CBC News) pic.twitter.com/pT7P3eLq1L
Canadian Minister of Infrastructure and Communities Amarjeet Sohi, photographed with Jaspal Atwal at in Mumbai on 20 Feb. Atwal, a former member of banned terrorist group Int'l Sikh Youth Federation, was invited for dinner with #JustinTrudeau in Delhi, today (CBC News) pic.twitter.com/cO3h3YcUUA
विवाद इतना बढ़ गया कि कनाडाई हाई कमिशन ने आज दिल्ली में होने वाले डिनर में जसपाल अटवाल का इन्विटेशन रद्द कर दिया है।