मारवाड़ी समाज को लेकर कांग्रेसी नेता ने की विवादित टिप्पणी,एसपी से शिकायत
प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता बदलते ही कई कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ताओं का रुबाब व तेवर सातवे आसमान पर हैं;
बालोद। प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता बदलते ही कई कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ताओं का रुबाब व तेवर सातवे आसमान पर हैं। रुबाब व तेवर के बीच अपनी सीमाओं, मर्यादाओं को भूल अमर्यादित बोल व टिप्पणी करना शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस के प्रदेश सचिव तुकाराम साहू निवासी गुरूर ने फेसबुक में सामाजिक सद्भावना के साथ खिलवाड़ करते हुए मारवाड़ी समाज के बारे में कुंठित मानसिकता वाली टिप्पणी की है। जिसकी शिकायत मारवाड़ी समाज के पदाधिकारियों ने एसपी से की है।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के प्रदेश सचिव तुकाराम साहू ने फेसबुक पर व्यक्तिगत पोस्ट करते हुए मारवाड़ी समाज की सद्भावना से खिलवाड़ व कानून व्यवस्था को क्षत विक्षित किए जाने का कुप्रयास करते हुए अब मारवाड़ी मन के खैर नहीं बाहरी भगाओ छतीसगढ़ बचाओं जैसी टिप्पणी की गई है। जिसके चलते समस्त मारवाड़ी समाज मे डर, भय तथा जान माल संबंधी असुरक्षा व्याप्त है।
सत्ता परिवर्तन होते ही कांग्रेसी नेता द्वारा ऐसे गौरक़ानूनी पोस्ट कर अशांति फैलाने के साथ कानून का उलंघन करने में लगे हैं। जिसके चलते बालोद जिला के मारवाड़ी समाज के लोगों ने एसपी से इसकी लिखित शिकायत करते हुए कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।