राज्य के विकास में योगदान दें युवा: रघुवर दास

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज विमुख युवाओं से हिंसा का मार्ग त्याग कर राज्य के विकास में योगदान देने का आह्वान किया;

Update: 2019-01-26 17:24 GMT

दुमका। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज विमुख युवाओं से हिंसा का मार्ग त्याग कर राज्य के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

दास ने 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुमका पुलिस लाईन में आयोजित भव्य समाराह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कहा कि आतंकवाद एवं उग्रवाद देश और राज्य के विकास के मार्ग में सबसे बड़ी चुनौती है।

उन्होंने विमुख युवाओं से हिंसा का रास्ता त्याग कर प्रदेश के विकास में योगदान देने का आह्वान करते हुये कहा कि झारखंड की सरकार ने इन चुनौतियों का डटकर सामना किया है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में उग्रवादी हिंसा की घटनाओं में काफी कमी आयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के सफल प्रयास के कारण ही राज्य में उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या 21 से घटकर 19 रह गयी है तथा अति उग्रवाद प्रभावित जिले की संख्या 16 से घटकर 13 हो गयी है।

रामगढ़ और कोडरमा जिले को उग्रवाद मुक्त जिला होने की अनुशंसा केन्द्र सरकार से की गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सुरक्षा उपायों को विकास कार्यों से जोड़कर सकारात्मक राजनीति की शुरूआत की है। 

Full View

Tags:    

Similar News