कोटा का निरन्तर विकास ही हमारी कोशिश : वसुंधरा
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज कोटा शहर को 54 करोड़ रूपये की लागत से बने उच्च स्तरीय पुल की सौगात दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-13 23:58 GMT
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज कोटा शहर को 54 करोड़ रूपये की लागत से बने उच्च स्तरीय पुल की सौगात दी। उन्होंने कोटा बैराज के समानान्तर बने करीब एक किलोमीटर लम्बे इस पुल का मुख्यमंत्री निवास से बटन दबाकर लोकार्पण किया।
श्रीमती राजे ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोटावासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोटा एक तेजी से बढ़ता हुआ शहर है और हमारी कोशिश है कि इसका विकास निरन्तर होता रहे। उन्होंने कहा कि यूआईटी कोटा द्वारा बनाए गए इस पुल के शुरू होने से यातायात का दबाव कम होगा और शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटा शहर में यूआईटी के माध्यम से करीब 307 करोड़ रूपये के विकास कार्य हो चुके हैं तथा करीब 517 करोड़ रूपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं।