बुन्देलखण्ड पैकेज में दतिया जिले में 26 स्टॉप डेम के निर्माण का कार्य जारी

बुन्देलखण्ड पैकेज के अंतर्गत मध्यप्रदेश के दतिया जिले में 26 स्टॉप डेम के निर्माण का कार्य जारी है

Update: 2018-01-20 13:41 GMT

भोपाल ।बुन्देलखण्ड पैकेज के अंतर्गत मध्यप्रदेश के दतिया जिले में 26 स्टॉप डेम के निर्माण का कार्य जारी है।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इन कार्यों की संयुक्त लागत 1150.22 लाख रुपए है। जल संसाधन मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में कल बुन्देलखण्ड पैकेज के अंतर्गत जल संरक्षण कार्यों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई।

बैठक में बताया गया कि जिले के ग्राम धनौली में निर्मित डेम से वर्षा जल का संग्रहण भी होने लगा है। इसी तरह अन्य स्टॉप डेम का निर्माण भी किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा।

सिंचाई के अलावा मवेशियों के लिए पीने के पानी और ग्रामीण आबादी के लिए अन्य निस्तार के कार्य के लिए अधिक पानी उपलब्ध हो सकेगा। ग्रामवासी भी जल संरक्षण कार्यों में सहभागिता बढ़ा रहे हैं।

 

Tags:    

Similar News