वनडे सीरीज में मेजबान भारत क्लीन स्वीप करने का दावेदार: माइकल वॉन

 पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इंग्लैंड के साथ जारी वनडे सीरीज में मेजबान भारत क्लीन स्वीप करने का दावेदार है;

Update: 2021-03-23 15:56 GMT

पुणे।  पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इंग्लैंड के साथ जारी वनडे सीरीज में मेजबान भारत क्लीन स्वीप करने का दावेदार है। 

वॉन का कहना है कि जो रूट और तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर के न होने से मेहमान टीम को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। पूर्व कप्तान ने ट्विटर पर लिखा, " वनडे सीरीज की पहले से ही भविष्यवाणी। भारत 3-0 से जीतेगा। न रूट है और न ही आर्चर।"

रूट और आर्चर को मंगलवार से भारत के साथ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया है। आर्चर पांच मैचों की ट20 सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें वनडे सीरीज में नहीं चुना गया है।

आर्चर का अब आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए शुरुआती मैचों में भी खेलना तय नहीं है।

Tags:    

Similar News