चुनाव लड़ूंगा तो सिर्फ नवादा सीट से: गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने साफ कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे तो सिर्फ नवादा सीट से ही लड़ेंगे;
पटना। 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन में जहां अभी भी सीटों पर तकरार जारी है वहीं एनडीए के सीट बंटवारे हो गए हैं पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के तेवर अभी नरम नहीं हुए हैं।
गिरिराज सिंह ने साफ कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे तो सिर्फ नवादा सीट से ही लड़ेंगे। गौरतलब है कि रविवार को बिहार एनडीए (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) ने सीटों का ऐलान किया।
जहां भाजपा 17, जदयू 17 और लोजपा 6 सीट से लड़ेंगे चुनाव। भाजपा के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह की सीट सहयोगीयों को दे दी है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, 'मैं इस पर बहुत कुछ नहीं कह सकता हूं।
इस पर केवल प्रदेश अध्यक्ष ही कुछ कह सकते हैं। पर, मैंने यह जरूर कहा है कि मैं चुनाव लड़ूंगा तो सिर्फ और सिर्फ नवादा सीट से ही लड़ूंगा।'