कांग्रेस की सरकार बनने पर उपभोक्ताओं का ध्यान रखा जाएगा : कमलनाथ

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य में पार्टी की सरकार बनने पर उपभोक्ताओं का अधिकार सरकार की प्राथमिकता रहेगी;

Update: 2018-08-22 00:49 GMT

भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य में पार्टी की सरकार बनने पर उपभोक्ताओं का अधिकार सरकार की प्राथमिकता रहेगी। 

श्री कमलनाथ ने यहां अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के बैनर तले उपभोक्ता संरक्षण एवं सूचना का अधिकार कानून बचाओ विषय पर आयोजित महासम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के संरक्षण के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों को धीरे धीरे खत्म किया जा रहा है। सूचना का अधिकार और उपभोक्ता संरक्षण जैसे अनेक कानून कांग्रेस शासन में बने, लेकिन धीरे धीरे सभी को खत्म किया जा रहा है।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ल ने कहा कि उपभोक्ताओं की लड़ाई यह संगठन 1990 से लड़ रहा है। बाद में सभी जिलों से आये प्रतिनिधियों ने एक रैली निकालकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर अनेक कांग्रेस नेता भी मौजूद थे।

Full View

 

Tags:    

Similar News