उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक हुई

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई;

Update: 2018-06-14 15:44 GMT

बेमेतरा। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उपभोक्ताओं के हितो को ध्यान में रखते हुए इसका गठन किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर होटल एवं ढाबा की जांच की जाएगी।

हाईवे के किराने स्थित ढाबा में जांच के लिए आबकारी निरीक्षक को भी जांच टीम में शामिल करने के निर्देश देते उन्होने बताया कि पुराना अस्पताल परिसर के रिक्त भवन में जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के लिए कक्ष आबंटित किया जाएगा।

बैठक में खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा जिला एवं उपभोक्ता संरक्षण परिषद के अशासकीय सदस्य प्रफुल्ल शर्मा, नापतौल निरीक्षण दामोदर वर्मा, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन वर्मा, औषधि निरीक्षक रत्नेश कुमार उपस्थित थे।

इसके अतिरिक्त मरीजो की सुविधा के लिए शहर की एक दवाई दुकान को आधी रात के बाद भी दवाई उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते खाद्य विभाग को कहा कि सभी पेट्रोल पंप की नियमित जांच करें। शहर की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में इलेक्ट्रानिक तौल मशीन लगाये जाने के साथ ग्रामीण अंचल की पीडीएस दुकानों में भी स्थापित करने की कार्यवाही करें। 
 

Tags:    

Similar News