शामली में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में कांस्टेबल घायल

उत्तर प्रदेश के शामली में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कांस्टेबल और एक बदमाश घायल हो गया।;

Update: 2017-11-12 12:44 GMT

शामली।  उत्तर प्रदेश के शामली में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कांस्टेबल और एक बदमाश घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कांधला क्षेत्र के गंगेरू रोड पर कल रात बदमाशों ने एक युवक से उसकी मोटरसाइकिल और हजारों रुपए की नगदी लूट ली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई फायरिंग में कांस्टेबल आशीष और एक बदमाश घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाश के पास से पुलिस ने लूटी हुई मोटरसाइकिल, एक पिस्टल, कारतूस और नगदी बरामद की। मुठभेड़ में दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहा। घायल बदमाश ने अपना नाम विजित बताया है। वह बागपत के सूप का रहने वाला है।

मुठभेड़ में घायल बदमाश और कांस्टेबल आशीष को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश कर रही है।

 

Tags:    

Similar News