युवा के दिमाग को कुंठित करने की साजिश : तपन कुमार
शिक्षक अगर युवाओं के हृदय को स्पर्श करे तो आज का युवा कुछ भी कर सकता है;
ग्रेटर नोएडा। शिक्षक अगर युवाओं के हृदय को स्पर्श करे तो आज का युवा कुछ भी कर सकता है। दुर्भाग्य से हमारे देश के युवा के दिमाग को कुण्ठित करने की साजिश रची जा रही है। हमारे रोल माडल बदले गए फिल्मे जगत एवं टीवी सिरियल ने युवाओं को गलत दिशा मे मोड़ा। लेकिन भारत मे जब तक मोरल वल्यूल है तब तक भारत को बर्बाद करना मुश्किल है।
किसी भी देश को बर्बाद करने के लिए जरुरी है कि उसकी शिक्षा नीति को बर्बाद कर दो और भारत के साथ यही किया गया ये बातें विघा भारती के पश्चिमी उतर प्रदेश के संगठन मंत्री तपन कुमार ने नॉलेज पार्क-3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज में देश निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में कही।
तपन कुमार ने कहा कि भारत मे 5000 साल पहले ही भरद्वाज एवं अगस्त त्रषि ने वायुयान आदि के बारे में चर्चा की है। अपने देश के इतिहास एवं संस्कृति से युवाओं को प्यार एवं गर्व होना चाहिए। आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने कहा कि भारत की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम आयु वर्ग की है। कोई भी सरकार बनती है तो उसमे युवाओं की मुख्य भूमिका होती है।
अगर आज आजादी के 70 साल बाद भी हम ये कहें कि भारत विकासशील देश है तो हमें बहुत बडे बदलाव की जरुरत है। यूथ ही सब कुछ है और यूथ ही सब कुछ कर सकता है। कार्यक्रम का सयोजन आईआईएमटीं कालेज आफॅ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. राहुल गोयल ने किया। उन्होने अतिथियों का धन्यवाद किया और छात्रो को देश हित मे कार्य करने के लिए प्रेरित किया।