पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित
त्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में स्थित सूफी संत कबीर साहब की निर्वाण स्थली मगहर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर हाई अलर्ट घोषित करते हुए चौकसी बढ़ा दी गई;
सिद्धार्थनगर । उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में स्थित सूफी संत कबीर साहब की निर्वाण स्थली मगहर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर गोरखपुर जोन के महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जिलों की नेपाल से लगी 395 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट घोषित करते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से आतंकी घुसपैठ के मद्देनजर सीमा की निगरानी के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) अंतर्राष्ट्रीय सीमा के दोनों तरफ आने-जाने वालों की गहनता से पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाले सभी कच्चे और पक्के रास्तों के साथ-साथ नदियों और नालों पर भी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं । श्री मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया है।
गोरखपुर पुलिस जोन के बस्ती गोरखपुर और देवीपाटन पुलिस परिक्षेत्र के बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, महाराजगंज. कुशीनगर, देवरिया, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और गोंडा जिला में भी रेलवे स्टेशनों , बस स्टेशन, भीड़भाड़ वाले स्थानों और अन्य प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ संदिग्ध लोगों की धरपकड़ की जा रही है।