नुक्कड़ नाटक व जादू के शो के जरिए यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

शहरवासियों को यातायात नियमों के प्रति वाकिफ कराने के लिए सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया;

Update: 2018-04-24 12:49 GMT

जिला अधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्घटन

नोएडा। शहरवासियों को यातायात नियमों के प्रति वाकिफ कराने के लिए सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सोमवार को लोट्स वैली स्कूल में जिला अधिकारी बीएन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।  कार्यक्रम की शुरुआत कार्यशाला के साथ हुई।

इस मौके पर जिला अधिकारी ने कहा कि जन सामान्य को अपनी सुरक्षा की दृष्टि से अपने यातायात को सुगम बनाने के लिए यातायात के नियमों का आवश्यक रुप से पालन सुनिश्चित करना चाहिए ताकि यात्रा करने वाले समस्त यात्री सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच सके। 

आयोजित कार्यशाला में स्कूली बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति सचेत किया और सभी को यातायात के समय नियमों का पालन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जादू शो के माध्यम से भी यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

जिला अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि  सड़क सुरक्षा सप्ताह समाप्त होने के उपरांत जिला प्रशासन के द्वारा जनपद के यातायात को सुगम बनाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान संचालित किया जाएगा और जनपद में जिन वाहन चालकों के द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जाएगा।

 उनके विरुद्ध जिला प्रशासन की ओर से शक्ति के साथ कार्यवाही करते हुए उनके लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की जाएगी। बड़े स्तर की कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग भार्गव, क्षेत्राधिकारी यातायात सतीश कुमार, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी के रूप में संदीप चंद्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर रूचि सेठ टीएसआई राकेश कुमार, एआरटीओ एके पांडे, ज्ञान मोहन सक्सेना, एस के सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया और इस महत्वपूर्ण कार्यशाला को सफल बनाया गया। आयोजित कार्यशाला में परिवहन विभाग के माध्यम से बस एवं ट्रक ड्राइवरों तथा ऑटो संचालकों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। 
 

Tags:    

Similar News