कांग्रेस ने बैठक में अनुपस्थित विधायकों को जारी किए नोटिस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिन विधायकों को नोटिस भेजे गये है उनके नाम बी नागेंद्र, महेश कुमाताहल्ली, रमेश जारकीहोली और उमेश जाधव;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-20 17:31 GMT
बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस ने अपनी विधायक दल की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले चार विधायकों को आज नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा कि दलबदल विरोधी कानून के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों ना की जाए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिन विधायकों को नोटिस भेजे गये है उनके नाम बी नागेंद्र, महेश कुमाताहल्ली, रमेश जारकीहोली और उमेश जाधव है।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक के दौरान सभी विधायकों को चेतावनी दी कि इस घटना को गंभीरता से लिया जाएगा और कानून के तहत कार्रवाई की जाए।