कांग्रेसीे बेरोजगारी का मुद्दा बनाकर जगह-जगह पकौड़े का लगा रहें स्टाल:गुम्बर

भाजपा के जिला प्रवक्ता गुम्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पकौड़ा बेचने को स्वरोजगार की संज्ञा क्या दी, डेरा के कांग्रेसजन इसे बेरोजगारी का मुद्दा बनाकर जगह-जगह पकौड़े बेचने का स्टाल लगा

Update: 2018-02-20 16:30 GMT

भाटापारा।  भाजपा के जिला प्रवक्ता गुम्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पकौड़ा बेचने को स्वरोजगार की संज्ञा क्या दी, डेरा के कांग्रेसजन इसे बेरोजगारी का मुद्दा बनाकर जगह-जगह पकौड़े बेचने का स्टाल लगा रहे है। 

 जबकि वह यह भूल गए कि पकौड़े बेचने वाला नवयुवक रोजगार के लिए किसी के आगे हाथ फैलाने के बजाय न केवल अपना घर चला रहे है, अपितु अपने साथ अन्य लोगों को रोजगार भी दे रहे है, दर असल कांग्रेसजनों को यह भय सताने लग गया है कि एक चाय बेचने वाला बालक जब प्रधानमंत्री बन सकता है तो पकौड़े बेचने वाला भी बुलंदी की उचाईयो तक पहुंच सकता है। सोनी गुम्बर ने आगे कहा कि गरीबी में पैदा होना हमारी गलती नहीं है, अपितु गरीबी में मरना अपराध है।

वे यह भी जानते होंगे कि डेरा के सबसे औद्योगिक समूह रिलायंस के मुकेष अंबानी के पिता धीरू भाई अंबानी ने अपने व्यापार की शुरूवात गिरनार की पहाड़ियों पर तीर्थ यात्रियों को पकौड़े बेचन से की थी। धीरू भाई अंबानी की तरह ही टाटा, अडानी एवं बिलगेट्स जैसे उद्योगपतियों ने रोजगार के लिए सरकारों की औरताकने के बजाय स्वयं के रोजगार से की थी और आज वे करोड़ो लोगों को रोजगार दे रहे है।

सोनी गुम्बर ने कहा कि हमे भगवत गीता से षिक्षा लेनी चाहिए जिसमें भगवान कृष्ण ने अर्जुन से कर्म करने की बालक ही थी,वैसे भी भारत में चाय एवं पकौड़े मेंरोजगार के बहुतअवसरहै, कांग्रेसजनमोदी के बारेमेंसोच समझ कर बोले क्योकि मोदी भारतीय चाय, खिचड़ी एवं योगा को विष्व में स्वीकार्यता दिलाने का श्रेय पहले ही ले चुके है। अब उनके विरोधी भारतीय पकौड़े को भी वैष्विक पहचान दिलाने का श्रेय उन्ही के नाम करने पर तुले है।

Full View

Tags:    

Similar News