कांग्रेसियों ने किया प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला दहन
प्रदेश के भाजपा नेताओं द्वारा गौहत्या एवं गौ तस्करी को लेकर कांग्रेस भवन के सामने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री रमन सिंह का पुतला दहन किया
भाटापारा। प्रदेश के भाजपा नेताओं द्वारा गौहत्या एवं गौ तस्करी को लेकर कांग्रेस भवन के सामने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री रमन सिंह का पुतला दहन किया। गौ हत्या बन्द करो, गाय हमारी माता है रमन कमीशन खाता है, के नारे लगाए।
कांग्रेस जनो ने भारी संख्या में पुलिस बल के बीच पांच पुतले जलाए । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इन्द्र साव ने कहा भाजपा अभी तक देश और प्रदेश में गौ माता की हत्या तस्करी को एजेंडा बनाकर राजनीति की है और अब भाजपा के नेता ही खुले आम गौ हत्या और तस्करी कर रही है यह देश के साथ धोखा है ।
पुतला दहन में मुख्यरूप से सतीश अग्रवाल, सुशील शर्मा, अरुण यादव,सत्यनारायण ठाकुर, चंद्रशेखर चक्रधारी, आलोक मिश्रा,सीरीज जांगड़े,भूलू कुर्रे,आर के शर्मा, अय्यूब बांठिया, हेमन्त उपाध्याय, अशोक ध्रुव,विक्की ठाकुर, संजय बघेल,दिवाकर मिश्रा, नितिन शुक्ला, गेन्दु साहू, संतोष अग्रवाल,किशन निर्मलकर, गोविंदा देवदास, सोनू शर्मा, गिरीस परप्यानी, रिंकू गुप्ता, आकिब मेमन, आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे ।