कांग्रेसियों ने मार्च निकाल कर किया शक्ति प्रदर्शन
विधानसभा चुनाव से पहले अपना जनाधार बढ़ाने की कवायद में आयोजित कांग्रेस के ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ अभियान के दूसरे और अंतिम दिन कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया;
लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले अपना जनाधार बढ़ाने की कवायद में आयोजित कांग्रेस के ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ अभियान के दूसरे और अंतिम दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया।
मार्च के दौरान कई जिलों में पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी झड़प भी हुई। कुछ स्थानों पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ मार्च योगी सरकार की विफलताओं के लेकर आयेजित किया गया। कांग्रेस ने सरकार से नौजवानों के ऊपर गिरी लाठियों का अन्नदाताओं के आसुओं का, दलितों पर हुए अत्याचारों का, बढ़ती हुई बेतहाशा मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार वृद्वि, कोरोना काल में सरकार की विफलता और भ्रष्टाचार, महिलाओं की सुरक्षा व छोटे मझोले व्यापारियों के बदहाली का हिसाब के सवाल पर अगस्त क्रांति दिवस से प्रेरणा लेकर किया गया।
उन्होने कहा कि मऊ जिले में भाजपा गद्दी छोड़ो आंदोलन में जिस तरीके से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर सरकार ने लाठी चलवाई है, उसका जबाव 2022 में उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार को जरूर देगी।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार मुकदमें लगाये, लाठी चलवाये, कार्यकर्ताओं को जेल भिजवाया, कांग्रेस का कार्यकर्ता ना जेल जाने से डरता है, ना मुकदमें से। श्री लल्लू ने कहा कि आदित्यनाथ सरकार द्वारा यदि सबसे ज्यादा कोई प्रताड़ित किया गया तो वह प्रदेश का अन्नदाता किसान है। 2017 के चुनाव के समय वादा किया गया कि पूरा कर्जा माफ करेगें, लेकिन उसके बाद फसली ऋण और न जाने क्या-क्या नियम शर्ते लगा दी, सरकार झूठ बोलती रही, सभी को पता है, कर्ज माफी इवेंट में सैकड़ो करोड़ रूपए फूंक दिए गये और कर्ज माफ हुआ एक रूप्ए, दो रूप्ये, आठ रूपये।
उन्होने कहा कि सरकार किसानों की मेहनत से पैदा की गई फसल उत्पादन पर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन यह नही बता रही है कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य क्यों नही मिला, क्योकि श्री योगी को सच्चाई पता है, भले वह कितना ही झूठ बेले और सच्चाई यह है कि 80 प्रतिशत से ज्यादा किसानों को धान और गेहूं सरकारी क्रय केन्द्र पर नही खरीदा गया। मजबूरन उसे औने-पौने दाम पर व्यापारियों को बेचना पड़ा।
लल्लू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कितना झूठ बोलेगी आप अंदाजा लगा सकते है कांग्रेस सरकार की तमाम येजनाओं का नाम तो बदल दिया, लेकिन योजनाएं इसलिए बनाई गई थी कि लोगों को उससे सुविधा मिले, शुद्व पेयजल मिले, उस पर कोई काम नहीं, सिर्फ झूठ बोलना ही डबल इंजन की सरकार का काम बचा है।
आज आयोजित मार्च में प्रदेश भर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ जिसमें प्रमुख रूप से लखनऊ के बक्शी का तालाब विधान सभा क्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, बाराबंकी की दरियाबाद विधान सभा क्षेत्र में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री, लखनऊ की सरोजनी नगर विधान सभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी, अमरोहा और विधान सभा ठाकुरद्वारा मुरादाबाद विधान सभा क्षेत्र में पूर्व सांसद राशिद अल्वी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने ललितपुर विधानसभा, जालौन की उरई विधान सभा क्षेत्र में पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी ने भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च का नेतृत्व किया।