फूल बांटने की राजनीति करना छोड़ जनता के लिए काम करे कांग्रेस: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की छत्तीसगढ़ इकाई के उपाध्यक्ष खूबचन्द पारख ने आज कांग्रेस द्वारा उन्हें घर पर आकर फूल दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी;

Update: 2021-04-26 18:29 GMT

राजनांदगांव।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की छत्तीसगढ़ इकाई के उपाध्यक्ष खूबचन्द पारख ने आज कांग्रेस द्वारा उन्हें घर पर आकर फूल दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कांग्रेस के लोग फूल बांटने की राजनीति करना छोड़ जनता को आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायें।

पारख ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में बिस्तर की कमी के चलते कोरोना पीड़ित भर्ती नहीं हो पा रहे हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन की लगातार कमी बनी हुई है। कांग्रेस सरकार कोरोना पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन, बिस्तर, दवायें और अन्य सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था करें। प्रदेश में रेडमेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए।

उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व को कोरोना का सार्थक एवं अचूक टीका उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने निर्णय से सभी राज्य सरकारों को अवगत करा चुकी है। वैक्सिन के मूल्य किसी एक राज्य के लिए लागू नहीं किए गए हैं, भाजपा हो या कांग्रेस सभी राज्यों के लिए समान मूल्य लागू किए गए हैं। उन्हाेंने कांग्रेसियों से कहा है कि यह फूल उन लोगों को दिए जाए, जो कोरोना योद्धा बनकर संकट के समय में सेवा कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News