कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी: आर ध्रुवनारायण
कांग्रेस सांसद आर ध्रुवनारायण ने आज दावा किया कि कर्नाटक में बुधवार को शपथ लेने जा रही कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) की गठबंधन सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-21 16:33 GMT
मैसुरु। कांग्रेस सांसद आर ध्रुवनारायण ने आज दावा किया कि कर्नाटक में बुधवार को शपथ लेने जा रही कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) की गठबंधन सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।
ध्रुवनारायण ने यहां संवाददाताओं से कहा कि नयी गठबंधन सरकार का गठन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया गया है। जद (एस) को कांग्रेस की ओर से निशर्त समर्थन देने संबंधी सूचनाओं की कोई जानकारी नहीं है। पार्टी हाईकमान ही कोई निर्णय लेगी।
मैसुरु क्षेत्र में कांग्रेस की पराजय को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी इस पर चर्चा करेगी तथा अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले मजबूती हासिल करेगी। उन्होंने कहा,“दोनों गठबंधन सहयोगी धर्मनिरपेक्ष दल हैं। हम पांच साल अपनी सरकार चलायेंगे। ”