छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत
अस्पताल के सूत्रों ने उनकी मौत हाई ब्लड प्रेशर से होने की पुष्टि की है
By : एजेंसी
Update: 2018-11-25 12:39 GMT
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कल इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के स्ट्रांग रूम के सामने तैनात कांग्रेस कार्यकर्ता की तबियत बिगड़ जाने से मौत हो गई।
कुनकुरी विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार यू डी मिंज ने आज बताया कि पंकज नामक इस कार्यकर्ता को जशपुर में ईव्हीएम मशीनों के स्ट्रांग रूम के सामने देखरेख के लिए तैनात किया गया था।
जहां उसकी अचानक तबियत बिगड गई। उसे उपचार के लिये जशपुर के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुये उसे बेहतर उपचार के लिये अम्बिकापुर भेज दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार वह कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के कलिबा गांव का निवासी था। वह हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रस्त था।
उसकी मौत दवा का नियमित सेवन न करने से हुई है।