लेह में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने सभी 13 वार्ड जीते

 जम्मू कश्मीर के लेह में कांग्रेस ने शहरी निकाय चुनावों में लेह निगम समिति के सभी 13 वार्डों में जीत हासिल कर ली है;

Update: 2018-10-20 13:57 GMT

लेह।  जम्मू कश्मीर के लेह में कांग्रेस ने शहरी निकाय चुनावों में लेह निगम समिति के सभी 13 वार्डों में जीत हासिल कर ली है अौर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के खाते में एक भी सीट नहींं आ सकी है।

अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 13 वार्डो में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियोें को विजयी घोषित कर दिया गया है और भाजपा के खाते में एक भी सीट नहीं आई है।

मतगणना को देखते हुए मतगणना स्थल के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन की तरफ से जारी पास की जांच के बाद ही लोगों को भीतर जाने की अनुमति दी जा रही है। पूरे राज्य में मतगणना जारी है और नतीजे आज शाम तक आ जाएंगे।

इन चुनावों में नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकप) ने हिस्सा नहीं लिया। इन पार्टियों का आरोप था कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 35 ए के बारे में कोई निर्णय नही लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News