अगस्त क्रांति दिवस पर कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा

 राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अगस्त क्रांति दिवस पर गुरुवार को सभी जिला कांग्रेस मुख्यालयों पर स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान करेगी तथा पदयात्राएं निकाली जाएगी;

Update: 2018-08-09 00:53 GMT

जयपुर। राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अगस्त क्रांति दिवस पर गुरुवार को सभी जिला कांग्रेस मुख्यालयों पर स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान करेगी तथा पदयात्राएं निकाली जाएगी। 

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालयपर सायं पांच बजे स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, एआईसीसी प्रभारी सचिव विवेक बंसल, वरिष्ठ कांग्रेसजन, जयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी तथा अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी तरह अन्य जिला कांग्रेस मुख्यालयों पर स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान किया जायेगा और पद यात्राएं निकाली जायेगी। 

Full View

Tags:    

Similar News