राजस्थान में कांग्रेस पांच साल पूरे ही नहीं करेगी बल्कि फिर से सत्ता में आएगी : गुर्जर

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बिना बाधा के पांच साल पूरे करेगी और वह फिर से सत्ता में भी आएगी;

Update: 2022-10-06 09:50 GMT

भीलवाड़ा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बिना बाधा के पांच साल पूरे करेगी और वह फिर से सत्ता में भी आएगी।

श्री गुर्जर ने यह बात आज भीलवाड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हर तबके के विकास के कई काम किये है और यहां कोई संकट नहीं है।

प्रदेश में नेतृत्व के सवाल पर गुर्जर ने कहा कि यह फैसला हाईकमान करेगा। इस बारे में उन्होंने कुछ कहने से इन्कार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अच्छा काम कर रही है और फिर से रिपिट होगी।

Full View

Tags:    

Similar News