कांग्रेस राजस्थान में भी किसानों के कर्ज माफ कराएगी: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने केन्द्र में मोदी सरकार को पचास बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाली सरकार बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के बाद कांग्रेस राजस्थान में भी किसानों के कर्जे माफ कराएगी;
बांसवाड़ा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने केन्द्र में मोदी सरकार को पचास बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाली सरकार बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के बाद कांग्रेस राजस्थान में भी किसानों के कर्जे माफ कराएगी, गांधी ने आज बांसवाड़ा में किसान आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार किसान मजदूर दलित एवं छोटे व्यापारियों के हितों की नहीं बल्कि देश के पचास बड़े उद्योगपतियों की सरकार है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन उद्योगपतियों के साथ फोटो खिंचवाते रहते हैं बाकि लोगों के लिए उनके पास कोई समय नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है तथा कांग्रेस के दबाव के कारण ही उत्तर प्रदेश में किसानों का कर्जा माफ किया गया एवं अब राजस्थान में भी किसानों के कर्जे माफ कराने के लिए आंदोलन शुरु किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार रोजगार नहीं दे रही ,किसानों के कर्जे माफ नहीं कर रही तथा सही जीएसटी लागू नहीं कर रही फिर यह किसकी सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया गया था लेकिन सरकार से पूछे जवाब में यह आया कि तीन वर्ष में सिर्फ एक लाख को ही राेजगार दिया गया।