कांग्रेस राहुल गांधी के लिए संघर्ष करेगी : खुर्शीद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने बुधवार को कहा कि पार्टी “आजादी के प्रतीक” राहुल गांधी के लिए संघर्ष करेगी;
श्रीनगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने बुधवार को कहा कि पार्टी “आजादी के प्रतीक” राहुल गांधी के लिए संघर्ष करेगी।
खुर्शीद ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस का यह कर्तव्य है कि वह आजादी के प्रतीक बन चुके राहुल गांधी के लिए संघर्ष करे, चाहे इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमारे पास देश में बोलने का विकल्प हो या न हो।
उन्होंने कहा कि देश के वरिष्ठतम लोकतांत्रिक नेताओं की आवाज को दबाया जा रहा है तो एक आम नागरिक अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कहां जाएगा।
उन्होंने देश में वर्तमान में लोकतंत्र की स्थिति पर कहा कि हम उफ्फ भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो आह नहीं होती'।
उन्होंने कहा कि श्री गांधी और कांग्रेस पार्टी का मुख्य उद्देश्य देश की लोकतांत्रिक प्रणाली की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी की दोषसिद्धि वाले फैसले को चुनौती देने के लिए ऊपरी अदालतों में जाएंगे और उम्मीद है कि हमें वहां से राहत मिलेगी।
श्री खुर्शीद ने कहा कि विपक्षी दलों के साथ देश के लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए एक मंच बनाने पर आम सहमति बनाई जा रही है।