देश की संपत्तियों के मुद्रीकरण को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ अभियान चलाएगी कांग्रेस
केंद्र की मोदी सरकार के राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन कार्यक्रम के खिलाफ कांग्रेस अपने नेताओं के जरिए देश भर में कई प्रेस वार्ता आयोजित कर इस मुद्दे को जमीनी स्तर पर उठाने की योजना बना रही है;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-30 08:40 GMT
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार के राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन कार्यक्रम के खिलाफ कांग्रेस अपने नेताओं के जरिए देश भर में कई प्रेस वार्ता आयोजित कर इस मुद्दे को जमीनी स्तर पर उठाने की योजना बना रही है।
विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि देश की मूल्यवान संपत्तियों को बेचा जाना भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रभावी तरीके से प्रबंधन में केंद्र सरकार की ‘‘सरासर अक्षमता’’ को दर्शाता है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ‘‘पूंजीवादी मित्रों’’ के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।