वादों से दूर रही कांग्रेस अब जनता से दूर भाग रही है : अरूण सिंह
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभारी अरूण सिंह ने सोमवार को कहा कि वादाखिलाफी करने वाले कांग्रेस के नेता अब लोगों से मुंह छिपाते फिर रहे हैं;
चिक्कोडी। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभारी अरूण सिंह ने सोमवार को कहा कि वादाखिलाफी करने वाले कांग्रेस के नेता अब लोगों से मुंह छिपाते फिर रहे हैं।
श्री सिंह ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा , “ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और पूर्व ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। वास्तव में उन्हें लाभार्थियाें के साथ एक रैली आयोजित करनी चाहिये और उनसे पूछना चाहिये कि उन्हे कांग्रेस के शासनकाल के दौरान गैस कनेक्शन, मुफ्त राशन, आयुष्मान भारत योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओ का लाभ मिला मगर उन्हे पता है कि इसका जवाब उन्हे न में मिलेगा। इसी डर की वजह से कांग्रेस के नेता आम जनता से दूर भाग रहे हैं। ”
उन्होंने दावा किया कि डबल इंजन वाली भाजपा सरकार करोंड़ो लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ दे रही है और इसके लिये वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। आज 10 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गयी है।
भाजपा नेता ने कहा कि गरीब विशेषकर महिलायें प्रधानमंत्री से बहुत खुश है क्योंकि दशकों से दमघोटूं चूल्हे की धुएं से उन्हें आजादी मिली है और अब वह रसोई गैस में खाना पका रही हैं। आयुष्मान भारत के लाभार्थियों ने भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। जनता भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा वितरित कराये जा रहे मुफ्त खाद्यान्न का लाभ ले रही है और चिक्कोडी की जनता भाजपा को जीत दिलाने का संकल्प ले चुकी है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बोम्मई को कैबिनेट विस्तार पर फैसला लेने का अधिकार है। अगर उन्होंने इसके बारे में बात की होती, तो वह निश्चित रूप से कुछ करते।