कांग्रेस-तेदेपा अवसरवाद की राजनीति कर रहे हैं : केटीआर
तेलंगाना के सूचना और प्राैद्योगिकी मंत्री के. टी. रामा राव(केटीआर) ने आराेप लगाया है कि नैतिकता एवं विचारधारा के मामले में कांग्रेस एवं तेलुगु देशम पार्टी(तेदेपा) गठबंधन ने समझौता कर लिया है
हैदराबाद। तेलंगाना के सूचना और प्राैद्योगिकी मंत्री के. टी. रामा राव(केटीआर) ने आराेप लगाया है कि नैतिकता एवं विचारधारा के मामले में कांग्रेस एवं तेलुगु देशम पार्टी(तेदेपा) गठबंधन ने समझौता कर लिया है और दाेनों पार्टियां अवसरवादी राजनीति कर रही है।
केटीआर ने उप्पल एवं सिकंदराबाद छावनी क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के दौरान एक रोड शो में कहा कि कांग्रेस एवं तेदेपा जाति, क्षेत्र एवं धर्म के नाम पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने पिछले साढ़े चार साल में हैदराबाद में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेक्टर के विकास के बारे में दावा करते हुए कहा कि आईटी सेक्टर की गूगल, एप्पल, फेसबुक एवं एमेजन जैसी शीर्ष प्रौद्योगिकी कंपनियों ने हैदराबाद में काफी सुविधाएं दी हैं और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के लाखों अवसर प्रदान किए हैं।
मंत्री ने उप्पल में नयी आईटी कंपनियों को स्थापित करने का वादा किया जिससे उप्पल हैदराबाद की आईटी का मुख्य केंद्र बनेगा।
उन्होंने लोगों से गठबंधन के नेताओं के झूठे वादों में न फंसने की अपील की। उन्होंने लोगों से चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को समर्थन करने के लिए कहा ताकि राज्य में लगातार विकास जारी रहे।