मणिपुर हालात पर कांग्रेस ने मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस ने गुरुवार को मणिपुर के हालात पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्य के प्रति उनका व्यवहार ‘अजीबोगरीब’ है;

Update: 2023-07-06 23:28 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को मणिपुर के हालात पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्य के प्रति उनका व्यवहार ‘अजीबोगरीब’ है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर श्री मोदी पर हमला करते हुए कहा, “ इस बीच प्रधानमंत्री कल छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इसके बाद वह तेलंगाना और राजस्थान में रहेंगे। विपक्ष काे निशाना बनाकर अपमान किया जा रहा है, लेकिन 66 दिन बाद भी मणिपुर पर एक शब्द भी नहीं। पीड़ा, दुःख और वेदना की रत्ती भर भी अभिव्यक्ति नहीं की गयी। शांति, सद्भाव और भाई चारे के लिए कोई अपाल नहीं की गयी। मणिपुर के प्रति उनका अजीबोगरीब व्यवहार बहुत ही आश्चर्यजनक है।”

कांग्रेस मणिपुर के हालात पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाती रही है। पार्टी ने मणिपुर में मौजूदा संकट के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है।

Full View

Tags:    

Similar News