महंगाई के खिलाफ प्रदेश भर में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज प्रदेश भर में धरना - प्रदर्शन किया;

Update: 2021-06-06 09:53 GMT

रायपुर। बढ़ती महंगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज प्रदेश भर में धरना - प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहीं अपने घरों के बाहर सिलेंडर, तेल, दाल को रखकर तो सरसो तेल के बोतल का माला पहनकर धरने पर बैठे। बाइक को बैलगाड़ी से खिंचवा कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने निवास बस्तर बाड़ा, सिविल लाइन में महंगाई के खिलाफ धरना दिया। उनके साथ राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, प्रदेश के प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, प्रदेश सचिव पंकज शर्मा, कांग्रेस संचार विभाग सदस्य सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, प्रवक्ता विकास तिवारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, सरिक रईस खान, मोहमद अली, सुबोध हरितवाल, साक्षी वर्मा उपस्थित थे।

 इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि उच्च कीमतें भारत के करोड़ों गरीब लोगों के लिए चिंता का कारण है। देश के 135 जिलों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है।

मोदी सरकार की गलत नीति के कारण ही पेट्रोल में 58 प्रतिशत और डीजल की कीमतों में 52 प्रतिशत कर केंद्र वसूल रही है, जिसमें कटौती की संभावना नहीं दिखती है।

महंगाई ने तोड़ी कमर : सत्यनारायण शर्मा

रायपुर ग्रामीण विधायक व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा व महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी पंकज शर्मा ने अपने निवास के बाहर महंगाई के मुद्दे पर धरना दिया। इस दौरान सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि महंगाई ने आम नागरिक की कमर तोड़ दी है। केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों व कोरोना संक्रमण से व्यवसायिक मंदी निर्मित हुई है। फिर भी लगातार खाद्य पदार्थों व डीजल-पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। बढ़ती हुई महंगाई पर नियंत्रण को लेकर मोदी सरकार कोई ठोस प्रयास नहीं कर रही है।

रमेश वल्र्यानी साथियों सहित बैठे धरने पर

पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश वल्र्यानी आज अपने घर के बाहर साथियों सहित प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक धरने पर बैठे। धरना प्रदर्शन में उनके साथ कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष हसन खान, प्रदेश प्रवक्ता एम. ए. इकबाल, शहर कांग्रेस के पूर्व महामंत्री ङॉ. निरंजन हरितवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी मदन तालेडा शामिल हुए। धरना प्रदर्शन में उन्होंने दो गैस सिलेंडर अपने सामने रखे थे एक सिलेंडर में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की फोटो के साथ वर्ष 2014 में कीमत रूपए 360 अंकित था और दूसरे सिलेंडर में वर्तमान प्रधानमंत्री की फोटो के साथ कीमत रूपए 880 अंकित  था, जिस पर कमेण्ट लिखा था, क्या यही हैं अच्छे दिन?

फोटो-

जयस्तंभ चौक में थाली बजाकर प्रदर्शन

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री मो. सिद्दीक के नेतृत्व में देश में बेतहाशा बढ़ती महंगाई को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जयस्तंभ चौक में थाली बजाकर व सरसों तेल की माला पहनकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे, प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, ब्लाक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर, अब्दुल रब सिद्धीकी, अरशद अली, शब्बीर खान, वार्ड अध्यक्ष जावेद दद्दा, जावेद नकवी, सागर वकड़े, मोईज हुसैन, सोमेश बघेल, आकाश रंगा, शुभम, आनंद पंचाल, गोलू, सोहेल, मो. हस्सान सहित अनेकों कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

फोटो-

विधायक जुनेजा ने तिराहे पर दिया धरना

महंगाई के विरोध में रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने ठिये पर तख्ती लिए प्रदर्शन किया। उन्होंने मोदी सरकार की बढ़ती महंगाई पर तंज कसते हुए महंगाई को डायन कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान पच्चीस पचास पैसे की बढ़ोतरी पर भाजपा महिलाओं के द्वारा गैस सिलेंडर को कंधे पर उठाकर नॉटंकी की गई थी। धरने में शहर जिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने भी तख्ती हाथ में लिए विरोध प्रदर्शन किया जिसमें प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष सुनील भुवाल, पूर्व पार्षद जसबीर ढिल्लन, सत्तु सिंह, संजय

Full View

Tags:    

Similar News