कांग्रेस ने किया ‘मोदीनॉमिक्स’ के दावों को खारिज

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज रात यहाँ एक वक्तव्य में कहा कि अर्थव्यवस्था के बेहतर होने के वित्त मंत्री के दावे देश के उद्योग जगत और आदमी, किसी के भी गले नहीं उतर पाए ह;

Update: 2017-10-24 23:25 GMT

नई दिल्ली। विपक्षी दल कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था के बुनियादी कारकों के मजबूत होने के वित्त मंत्री के दावों को खारिज करते हुये आज आरोप लगाया कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के खराब क्रियान्वयन जैसे बिना सोचे-समझे लिये गये निर्णयों से अर्थव्यवस्था की बुनियाद हिल गई है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज रात यहाँ एक वक्तव्य में कहा कि अर्थव्यवस्था के बेहतर होने के वित्त मंत्री के दावे देश के उद्योग जगत और आदमी, किसी के भी गले नहीं उतर पाए हैं।

उन्होंने कहा “मोदीनॉमिक्स ने भारतीय अर्थव्यवस्था गति को तहस-नहस कर दिया है।” श्री सुरजेवाला ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण आर्थिक गतिविधियाँ ठप होने से आम आदमी की स्थिति कष्टप्रद है, रोजगार खत्म हो रहे हैं और मध्यम तथा लघु उद्योग गहरे संकट में हैं।

उन्होंने कहा कि बैंकों की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के समय मार्च 2014 में 36 प्रतिशत (36 हजार करोड़ रुपये) थी जो इस साल जून में 82 प्रतिशत (8.35 लाख करोड़ रुपये) पर पहुँच गई। सार्वजनिक बैंकों को दो लाख 11 हजार करोड़ रुपये की पूँजी उपलब्ध कराये जाने की वित्त मंत्री की घोषणा पर श्री सुरजेवाला ने कहा कि इसके लिए कोई रोडमैप तैयार नहीं किया गया है और न/न कोई समय सीमा निर्धारित की गई है।

उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने जानबूझ कर ऋण नहीं चुकाने वालों के 1,88,287 करोड़ रुपये पिछले तीन साल में माफ किए हैं। आज ही घोषित भारतमाला परियोजना के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए किया जाना पाँच लाख 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश पूरी तरह ऋण आधारित है जिसका पूरा भार जनता पर पड़ेगा।

Full View

Tags:    

Similar News