सीडीएस की नियुक्ति पर कांग्रेस ने उठाये सवाल
कांग्रेस ने सीडीएस की नियुक्ति को अस्पष्ट करार देते हुए इस पद को सृजित करने को लेकर सरकार से सवाल पूछे हैं कि आखिर इस पद पर नियुक्त व्यक्ति का काम क्या होगा;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ-सीडीएस की नियुक्ति को अस्पष्ट करार देते हुए इस पद को सृजित करने को लेकर सरकार से सवाल पूछे हैं कि आखिर इस पद पर नियुक्त व्यक्ति का काम क्या होगा।
कांग्रेस प्रवक्ता तथा पार्टी के लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या सीडीएस रक्षा मंत्री को देश के रक्षा संबंधी मुद्दों पर सलाह देंगे और अगर वह ऐसा करते हैं तो इसका तीनों सेनाओं के प्रमुखों की रक्षा मंत्री को सलाह पर क्या असर पड़ेगा। यह भी स्पष्ट किया जाना आवश्यक है कि सीडीएस या सेना प्रमुखों में से किसकी सलाह को अहमियत दी जाएगी।
1/1 Why is appointment of a CDS is fraught with difficulties & ambiguities ?
What implications does nomenclature Principal Military Advisor to Defense Minister have in relation to the three service chief’s in terms of Military advise tendered to the government?Will the advise
तिवारी ने कहा कि इस पद को लेकर यह भी स्पष्ट नहीं है कि तीनों सेनाओं के प्रमुख रक्षा मंत्री को सीधे रिपोर्ट करेंगे या सीडीएस और रक्षा सचिव के जरिए वे रक्षा मंत्री को रिपोर्ट करेंगे। सरकार को यह भी बताना चाहिए कि क्या सीडीएस तीनों सेनाओं के प्रमुखों की संयुक्त समिति के स्थायी अध्यक्ष होंगे। यह भी स्पष्ट नहीं है कि रक्षा सचिव और सीडीएस के ओहदे में हैसियत का फर्क क्या होगा।
1/2 of the CDS override the advise of the respective Service Chief’s?
2. Will the CDS as Permanent Chairperson of Joint Chief’s of Staff Committee outrank the three service Chief’s?Would the three Chief’s report to Defense Minister thru Defense Secretary or through CDS now?
उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या सीडीएस किसी तरह से तीनों सेनाओं के प्रमुखों के अधिकारों में कोई हस्तक्षेप करेंगे। इस पद के सिविल-मिलिट्री संबंधों पर पड़ने वाले असर का सवाल उठाते हुए उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि कहीं हम गलत रास्ते पर तो नहीं बढ रहे हैं। श्री तिवारी ने कहा कि अगर सरकार के पास इन सवालों का जवाब नहीं है तो उसे सीडीएस की नियुक्ति का औचित्य बताना चाहिए।