पीएनबी घोटाले मामले में कांग्रेस ने मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाये

 पीएनबी घोटाले मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए आज कांग्रेस ने फिर पूछा कि प्रधानमंत्री ‘मौन मोदी’ से ‘बोल मोदी’ कब बनेंगे।;

Update: 2018-02-27 17:30 GMT

नयी दिल्ली।  पीएनबी घोटाले मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए आज कांग्रेस ने फिर पूछा कि प्रधानमंत्री ‘मौन मोदी’ से ‘बोल मोदी’ कब बनेंगे।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर अपने सवालों में कहा कि पीएनबी घोटाले में शामिल रकम 22600 करोड़ रुपए तक बढ गयी है और बैंक का कहना है कि इसमें और इजाफा हो सकता है।

कांग्रेस के अाधिकारिक ट्विटर पर कहा गया है, ‘छोटा मोदी पीएनबी घोटाले को 13 दिन बीत गयें हैं।
घोटाले की रकम में 1323 करोड़ रुपए और जुड़ने की आशंका है। प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी किसे बचा रही है।

NiMo+Choksi Scam just got bigger!
PNB admits exposure of US$2 Billion

Bank Loot Scam ₹22,606 Cr + ₹5000 Cr of Jan Dhan Loot Yojna

Last 10 days, Scams worth ₹31,691 Cr exposed.

When will ‘Maun Modi’ become ‘Bol Modi’?

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 27, 2018



’ 
घोटाले काे लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि ताजा खुलासे के बाद बैंक घोटाले की रकम 31 हजार 691 करोड़ रुपए तक पहुंच गयी है।

उन्होेंने कहा, ‘ नीमो- चोकसी घोटाले की लूट बड़ी हो गयी है। पीएनबी ने स्वीकार किया है कि यह दो अरब डालर हो गयी है। इसमें बैंक लूट घोटाला 22600 करोड़ रुपए और जन धन लूट योजना के 5000 करोड़ रुपए भी जुड़ गये हैं।

पिछले दस दिन में 31691 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। ‘मौन मोदी’ ‘बोल मोदी’ कब बनेंगे।
’ कांग्रेस ने पूछा कि प्रधानमंत्री को इस संबंध में सफाई देने और बोलने के लिए कितना बड़ा घोटाला चाहिए।

 

Tags:    

Similar News