कांग्रेस विशुद्ध रूप से लोकतांत्रिक पार्टी, अध्यक्ष पद का चुनाव प्रत्यक्ष उदाहरण : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांंसद राहुल गांधी ने सोमवार काे कहा कि उनकी पार्टी विशुद्ध रूप से एक लोकतांत्रिक दल है;

Update: 2022-10-31 22:13 GMT

हैदराबाद। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांंसद राहुल गांधी ने सोमवार काे कहा कि उनकी पार्टी विशुद्ध रूप से एक लोकतांत्रिक दल है और हाल ही में अध्यक्ष पद के चुनाव में एम मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।

श्री गांधी ने तेलंगाना के कोथुर में संवाददाता सम्मेलन में कहा , “ जब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव होता है, तो मुझे आश्चर्य होता है।”

उन्होने कटाक्ष करते हुये ककहा कि मीडिया ने कभी टीआरएस, आरएसएस और भाजपा में लोकतंत्र संबंधी सवाल पूछने की हिम्मत नहीं दिखायी लेकिन लोकतंत्र की पर्याय देश की सबसे पुरानी पार्टी में चुनाव के बारे में हर कोई बेबाकी से पूछता है।

Full View

Tags:    

Similar News