पीडीएस कोटे में कटौती के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के पीडीएस कोटे में की गई कटौती के विरोध में जिला मुख्यालय में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया;

Update: 2019-07-21 16:52 GMT

गरियाबंद। केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के पीडीएस कोटे में की गई कटौती के विरोध में जिला मुख्यालय में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कांग्रेसियो ने कटौती का विरोध करते हुए इस निर्णय को वापस लेने की मांग। इस दौरान कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार से धान  खरीदी के समर्थन मूल्य के भी बढ़ाए जाने की मांग की। 

 कार्यक्रम मे मुख्य रूप प्रदेश कांग्रसे पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष तथा कार्यक्रम प्रभारी महेन्द्र चंद्राकर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैशाखु राम, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय नेताम सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।

इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी महेन्द्र चंद्राकर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ में दाल भात केन्द्रो, छात्रावासो के चांवल के कोटे में कटौती है। जिससे प्रदेश के 128 अन्नूपर्णा दालभात सेंटर प्रभावित होंगे। इसके साथ मिट्टी तेल के कोटे में भी कटौती की गई है।

इसका असर किसानो और गरीबो के लिए चल रही योजनाओ पड़ेगा। यह छत्तीसगढ के हित से परे निर्णय है। उन्होने कहा कि  पेट्रोल डीजल के टेक्स बढ़ाकर सरकार देश में महंगाई बढ़ा रही है। ऐसे जनविरोधी निर्णय का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। 

उन्होने कहा कि किसानो के समर्थन मुल्य में भी सरकार ने मात्र 65 रूपए प्रति क्विंटल वृध्दि की है, जो हास्यापद है।

कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष बैशाखुराम साहूू, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय नेताम, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर, आनंत मतावले सहित कई कांग्रेसियो ने संबोधित किया। इसके बाद कांग्रेसियो ने अपनी मांगो को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

प्रमुख रूप से जिला महामंत्री विकास तिवारी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बंछोर, दुर्गा चरण अवस्थी, युगल किशोर पांडे, ब्लाक अध्यक्ष बीरू यादव, रितिक सिन्हा, रामगुलाल साहू, अवध राम मरकाम, रमेश मेश्राम, धनेश्वरी मरकाम, श्रद्धा राजपूत, मक्कू दीक्षित, यशपेन्द शाह, चंद्रहास साहू, दान सिंह निषाद, हीरो यादव, ललिता सिन्हा, संदीप सरकार, अमित मिरी, विनोद राजपूत, वामंत सिन्हा, सरोजिनी रात्रे, अरुण मिश्रा, भाव सिंह साहू सहित जिला व ब्लाक कांगे्रेस के सभी पदाधिकारी सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजुद थे।

Full View

Tags:    

Similar News