कुम्भ मेले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे शिरकत

दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुम्भ मेले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शिरकत करेंगे;

Update: 2019-01-13 14:37 GMT

कुंभ नगरी। दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुम्भ मेले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शिरकत करेंगे।

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने आज बताया कि  गांधी कुम्भ मेले में आएंगे। अभी उनके आगमन की तारीख तय नहीं है लेकिन उनका आना तय है।  गांधी कुम्भ में संत-महात्माओं से मिलने के अलावा सेवादल शिविर में भी जाएंगे।

 सिंह ने कहा कि श्री गांधी राहुल गांधी के प्रयागराज आने की चर्चा कई दिनों से चल रही है। राहुल ने कुम्भ में आने का स्थानीय नेताओं से वादा किया है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के कुम्भ में आने की तारीख जल्द ही घोषित की जायेगी।

गौरतलब है कि कुम्भ मेले के दौरान राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आयेंगे। इनके अलावा बड़ी संख्या में विदेशी वीवीआईपी मेहमान भी होंगे।

 

Tags:    

Similar News