सीबीआई प्रमुख को बर्खास्त करने की जल्दबाजी में क्यों हैं पीएम मोदी : राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल लड़ाकू विमान सौदे के जांच के डर से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) प्रमुख आलोक वर्मा की बर्खास्तगी की जल्दीबाजी में;
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल लड़ाकू विमान सौदे के जांच के डर से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) प्रमुख आलोक वर्मा की बर्खास्तगी की जल्दीबाजी में थे।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री सीबीआई प्रमुख को बर्खास्त करने की इतनी जल्दबाजी में क्यों हैं। वह सीबीआई प्रमुख को अपना मामला चयन समिति के समक्ष पेश करने की इजाजत क्यों नहीं देते। उत्तर : राफेल।"
1. Why is the PM in such a tearing hurry to sack the CBI Chief?
2. Why will he not allow the CBI Chief to present his case in front of the selection committee ?
Answer: RAFALE
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को फिर से बहाल किए जाने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था, "राफेल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई नहीं बचा सकता।"