कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे आज शुरू करेंगे डोर-टू-डोर कैंपेन
लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है;
By : एजेंसी
Update: 2024-04-03 09:28 GMT
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। इंडिया गुट दोनों ने आगामी चुनावों के लिए प्रचार शुरू कर दिया हैI
इसी कड़ी में आगामी लोकसभा चुनावों के चलते कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज बुधवार को यमुनापार उत्तर पूर्वी संसदीय क्षेत्र की घोंडा विधानसभा से कांग्रेस का गारंटी कार्ड बांटकर लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे तो वहीं, बीजेपी की भी कई चुनावी रैली होनी हैI
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राजस्थान के झालावाड़ में जनसभा को संबोधित करेंगेI अमित शाह मुजफ्फनगर और मुरादाबाद में आज जनसभा को संबोधित करेंगेI