कल होगी कांग्रेस संगठन चुनाव की बैठक ​​​​​​

कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के सिलसिले में सोमवार को मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विकासखंड से लेकर प्रदेश निर्वाचन अधिकारी तक हिस्सा लेंगे;

Update: 2017-08-27 19:08 GMT

भोपाल। कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के सिलसिले में सोमवार को मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विकासखंड से लेकर प्रदेश निर्वाचन अधिकारी तक हिस्सा लेंगे।

कांग्रेस की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है, "शिवाजी नगर स्थित 'इंदिरा भवन' प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को दोपहर 12 बजे से पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई है।"

इस बैठक में कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठनात्मक चुनाव के लिए नियुक्त प्रदेश निर्वाचन अधिकारी पवन बंसल, सह-निर्वाचन अधिकारी राजकुमार कटारिया एवं जितेंद्र कंसाना जिला एवं ब्लॉक निर्वाचन अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Tags:    

Similar News