पद्मावत पर राजे क्यों कर रही केंद्र सरकार के फैसले का विरोध: कांग्रेस
कांग्रेस ने फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रदर्शन को लेकर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्णय को केंद्र के फैसले केे उलट करार दिया ।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रदर्शन को लेकर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्णय को केंद्र के फैसले केे उलट करार देते हुए आज कहा कि मोदी सरकार को बताना चाहिए कि राजे उसके फैसले का विरोध क्यों कर रही हैं?
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने यहां संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रदर्शन काे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने हरी झंडी दे दी है। यह बोर्ड केंद्र सरकार के अधीन है और उसके फैसले का राजे विरोध कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि राजे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने इस फिल्म को राजस्थान में प्रदर्शित न होने देने का फैसला लिया है। राजस्थान सरकार के निर्णय से लगता है कि केंद्र तथा राज्य सरकार के बीच तनातनी चल रही है। उन्होंने इस बारे में स्थिति स्पष्ट किये जाने की मांग की।
सीबीएफसी की हरी झंडी के बाद फिल्म निर्माताओं ने ‘पद्मावत’ को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को रिलीज करने का फैसला लिया है, लेकिन श्रीमती राजे ने कहा है कि फिल्म को राजस्थान में प्रदर्शित नहीं होने दिया जायेगा। निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली के निर्देशन वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं।