दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी
मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों शिवपुरी जिले की कोलारस और अशोकनगर जिले की मुंगावली पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पार्टी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे;
भाेपाल। मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों शिवपुरी जिले की कोलारस और अशोकनगर जिले की मुंगावली पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज दोनों स्थानों के कांग्रेस प्रत्याशी पार्टी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे।
इस दौरान दोनों ही स्थानों पर कई किलोमीटर लंबे रोड शो के माध्यम से कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन करने की भी कोशिश में है।
शिवपुरी जिले से यूनीवार्ता संवाददाता से मिली खबर के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव दोपहर करीब एक बजे कोलारस में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
इस दौरान स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत लोकसभा सांसद कमलनाथ और कांतिलाल भूरिया, पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव भी मौजूद रहेंगे।
पार्टी का यह रोड शो बदरवास से शुरु होकर कोलारस में समाप्त होगा। यहां नामांकन दाखिल करने के बाद सभी लोग हेलीकॉप्टर से मुंगावली पहुंचेंगे।
अशोकनगर जिले से मिली खबर के अनुसार यहां भी कांग्रेस के दिग्गज नेता बहादुरपुर से मुंगावली तक का करीब 20 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।
मुंगावली में कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजेंद्र यादव इन सभी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे।
सांसद श्री सिंधिया के प्रभाव वाली मानी जाने वाली इन दोनों ही सीटों पर अब तक कांग्रेस का कब्जा था।
दोनों सीटों पर 24 फरवरी को मतदान और 28 फरवरी को मतगणना होगी।
भारतीय जनता पार्टी ने कोलारस से देवेंद्र जैन और मुंगावली से बाई साहब यादव को प्रत्याशी घोषित किया है।
दोनों सीटों को कांग्रेस से छीनने के लिए भाजपा ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी है।
कोलारस से विधायक रहे राम सिंह यादव और मुंगावली से महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के निधन के कारण दोनों स्थानों पर उपचुनाव हो रहे हैं।