भाजपा से इंच-इंच लड़ने के लिए काफी हैं कांग्रेस के 52 सांसद: राहुल गांधी

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी ने कहा हमें मजबूत बने रहना होगा, उन्होंने कहा कि हर कांग्रेस सदस्य संविधान और बिना भेदभाव के भारत के हर नागरिक के लिए लड़ता रहेगा

Update: 2019-06-01 12:56 GMT

नई दिल्ली। संसद भवन में शनिवार को कांग्रेस के 52 नवनिर्वाचित सासंदों की बैठक शुरू हुई। कांग्रेस के लिए मुश्किल यह है कि लोकसभा में उसके सिर्फ 52 सांसद हैं। संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने किया।

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी दोबारा कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के नवनिर्वाचित सदस्यों की संसद भवन में हुई बैठक में सोनियेा गांधी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया। सोनिया गांधी सोलहवीं लोकसभा में भी संसदीय दल की नेता थी। उन्होंने कहा

श्रीमती गांधी ने देश के सवा बारह करोड़ मतदाताओं द्वारा कांग्रेस पर भरोसा जताने के लिए उन्हें आभर जताया। 
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी ने कहा हमें मजबूत बने रहना होगा।

राहुल ने कहा कि हर कांग्रेस सदस्य संविधान और बिना भेदभाव के भारत के हर नागरिक के लिए लड़ता रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के 52 सांसद बीजेपी से इंच-इंच लड़ने के लिए काफी हैं

बैठक में नई सरकार बनने के बाद 17 जून से शुरू हो रहे संसदीय सत्र के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

Full View

Tags:    

Similar News