कांग्रेस सांसद मौसम बेनजीर नूर तृणमूल में शामिल
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को झटका देते हुए लोकसभा सांसद मौसम बेनजीर नूर सोमवार को ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को झटका देते हुए लोकसभा सांसद मौसम बेनजीर नूर सोमवार को ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं। नूर ने संवाददाताओं से कहा, "तृणमूल में शामिल होने के लिए दीदी (ममता) ने मुझे प्रेरित किया। मैं उनके साथ काम करूंगी। हमने भाजपा के खिलाफ लड़ाई में उनका सहयोग करने के लिए 19 जनवरी को यहां आई विपक्षी पार्टियों का नेतृत्व देखा। वे हमारा चेहरा हैं।"
मालदा उत्तर पर कांग्रेस से दूसरी बार सांसद बनी नूर कांग्रेस के दिवंगत नेता स्टालवार्ट गनी खान चौधरी की भतीजी हैं।
कांग्रेस सांसद अबु हसेम खान चौधरी के तृणमूल में शामिल होने की संभावना पर उन्होंने कहा, "मैं यहां उनसे (ममता बनर्जी) से अकेले मिलने आई हूं। मालदा से और लोग शामिल होंगे और वे दीदी में विश्वास करते हैं क्योंकि जिले के लोगों की हाल ही में आई बाढ़ में अच्छी देख-भाल की गई थी।"
नूर ने कहा, "हम बंगाल से 42 सीटें जीतेंगे और एक बंगाली के तौर पर मैं उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हूं।"
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बनर्जी ने कहा, "नूर ने अपने दिल की बात की है। हम साथ लड़ेंगे और हमारा लक्ष्य भाजपा को हटाकर देश को बचाना है।"
लोकसभा चुनावों से पहले नूर को राज्य के उत्तरी जिलों में तृणमूल के अभियान की जिम्मेदारी दी गई है।