कांग्रेस विधायक ने की कंगना रनौत पर एनएसए-एफआईआर की मांग
बीजेपी सांसद कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता है। अब एक बार फिर कंगना की मुसीबत बढ़ गई है। पंजाब से कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राज कुमार वेरका ने कंगना के खिलाफ की एनएसए और एफआईआर की मांग की है;
पंजाब। बीजेपी सांसद कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता है। अब एक बार फिर कंगना की मुसीबत बढ़ गई है। पंजाब से कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राज कुमार वेरका ने कंगना के खिलाफ की एनएसए और एफआईआर की मांग की है।
बीजेपी सांसद कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी विवाद से दो चार होती ही रहती हैं। हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर कंगना को खूब विरोध झेलना पड़ रहा है तो वहीं अब पंजाब से कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राज कुमार वेरका ने कंगना पर एनएसए लगाए जाने और एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की है।
बता दें कि हाल ही में कंगना ने एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर विवादास्पद बयान दिया हैं। कंगना का कहना है कि किसान आंदोलन के समय किसानों के द्वारा हिंसा को अंजाम दिया गया और अगर किसान बिल वापिस नहीं लिया जाता तो किसान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग में थे। कंगना ने आगे कहा कि अगर उस समय केंद्र सरकार मजबूत नहीं होती तो भारत की स्थिति वर्तमान के बांग्लादेश जैसी हो जाती। अपने इन बयानों से कंगना विपक्ष के निशाने पर आ गई है।
इसी को लेकर पंजाब से कांग्रेस नेता राज कुमार वेरका कंगना पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाए जाने की मांग कर साथ साथ एफआईआर भी दर्ज कराए जाने की भी मांग की है। साफ है कि कंगना के इस तरह के भड़काऊ बयानों से सामाजिक सौहार्द्र पर बुरा असर पड़ता है जिसको रोकने के लिए वेरका ने ऐसी मांग की है।