कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित

राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम यहां मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित की गयी;

Update: 2020-08-14 01:49 GMT

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम यहां मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित की गयी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र पर चर्चा की गयी। बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट छह जून के बाद पार्टी हाईकमान के दखल के बाद मुलाकात हुई।

बैठक में श्री गहलोत ने कहा कि हम खुद विश्वास प्रस्ताव लाएंगे। उन्होंने कहा कि जो विधायक नाराज हैं, उनकी नाराजगी दूर करेंगे.. वो चाहें तो अभी मिल लें या चाहें तो बाद में। श्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का परिवार एक है और कल विधानसभा सत्र में कांग्रेस अपनी एकता दिखाएंगे।

बैठक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के के वेणुगोपाल, राष्ट्रीय पवक्ता अजय माकन, प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए गहलोत गुट के विधायक फेयरमोंट होटल से रवाना होकर शाम पांच बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।

Full View

Tags:    

Similar News