कांग्रेस विधायक दल की बैठक रात आठ बजे होगी

केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में नेता के नाम की घोषणा करेंगे;

Update: 2018-12-13 18:34 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार बनाने जा रही कांग्रेस के विधायक दल के नेता (मुख्यमंत्री) का चयन करने के उद्देश्य से आज यहां शाम को प्रस्तावित विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक अब रात आठ बजे के बाद होने की संभावना है। 

पहले यह बैठक अपरान्ह चार बजे आयोजित होना थी। यह समय पहले बढ़ाकर पांच बजे किया गया। लेकिन केंद्रीय पर्यवेक्षक ए के एंटोनी और वरिष्ठ नेता कमलनाथ तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि के दिल्ली से यहां पहुंचने में हो रहे विलंब के चलते इस बैठक का समय अब रात आठ बजे के बाद होने की सूचना दी गयी है। 

प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने कहा कि श्री एंटोनी और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली से पहुंचने के बाद यहां सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय आएंगे। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी। 

दरअसल कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक कल यहां हुयी थी, जिसमें  एंटोनी की मौजूदगी में विधायकों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर नेता के चयन का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दिया। इसके बाद इस संबंध में दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व ने भी चर्चा की है।

माना जा रहा है कि दिल्ली से आने वाले केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक में नेता के नाम की घोषणा करेंगे। 

विधायक दल के नेता के रूप में फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का नाम प्रमुख रूप से आ रहा है। 

इस बीच यहां कमलनाथ के निवास पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है। उनके सरकारी आवास के बाहर और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के आसपास हजारों समर्थकों की भीड़ जुटी है।

 

Tags:    

Similar News