कांग्रेस नेताओं ने दी इंदिरा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।;

Update: 2019-10-31 12:34 GMT

नई दिल्ली । पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज तड़के श्रीमती इंदिरा गांधी की समाधि शक्ति स्थल पहुंची और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य लोग मौजूद थे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने शक्ति स्थल पहुंचे। इसके अलावा कांग्रेश के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शक्ति स्थल पर पहुंचे और श्रीमती इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि दी। इस मौके पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर 1984 को उनके आवास पर उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी।


Full View

Tags:    

Similar News