कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित हिरासत में
नागरिकता कानून का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित को आज पुलिस ने राजधानी के मंडी हाउस के निकट हिरासत में ले लिया ।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-19 13:34 GMT
नई दिल्ली । नागरिकता कानून का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित को आज पुलिस ने राजधानी के मंडी हाउस के निकट हिरासत में ले लिया ।
मंडी हाउस के निकट जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्र - छात्राओं और अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया । दीक्षित ने कहा कि वह लालकिला जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां नहीं जाने दिया और हिरासत में ले लिया । उन्होंनें कहा कि वह कल भी यहां आएंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे ।
दीक्षित ने कहा कि सरकार को नागरिकता संशोधन कानून वापस लेना चाहिये और घबराहट में लोगों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं करना चाहिये ।
मंडी हाउस के निकट धारा 144 लागू है इसके बावजूद छात्र वहां आ रहे हैं जिन्हें पुलिस हिरासत में ले रही है ।