कांग्रेस नेता मालिकाय्या भाजपा में होंगे शामिल

कांग्रेस के दिग्गज नेता मालिकाय्या गुट्टेदार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का निर्णय लिया है।

Update: 2018-03-29 15:39 GMT

बेंगलुरु। कांग्रेस के दिग्गज नेता मालिकाय्या गुट्टेदार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का निर्णय लिया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येद्दियुरप्पा से उनके निवास पर आज मुलाकात करने के बाद गुट्टेदार ने कहा, “ मैंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है जो कल मैसुरु का दौरा कर रहे हैं।

” उन्होंने कहा,“ मैंने कोई शर्त नहीं रखी है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्री अमित शाह के विचारों को अमलीजामा पहनाने के लिए काम करुंगा जिन्होंने येद्दियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रखा है।

”गुलबर्ग जिले के अफजलपुर विधानसभा सीट से छह बार विधायक रहे गुट्टेदार ने कांग्रेस में रहते हुए कई बार असंतोष की आवाज बुलंद की थी क्योंकि मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने अपने पांच वर्षाें के कार्यकाल के दौरान चार बार अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया था।

Tags:    

Similar News